8 हिंदी दूर्वा


सस्ते का चक्कर

NCERT Solution

प्रश्न 1: पाठ से

(a) नरेंद्र के सारे पैसे खत्म क्यों हो गए?

उत्तर: नरेंद्र की एक बुरी आदत थी। वह बाहर की चीजें खाया करता था। उसने अपने सारे पैसे चाट, टॉफी, चूरन, आदि खाने में खर्च कर दिए थे।

(b) अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?

उत्तर: अजय ने नरेंद्र को सस्ती लॉलीपॉप खाने से मना किया। अजय के अनुसार या तो वे चोरी के थे या घटिया किस्म के थे। उनसे तबियत खराब होने का डर था।

(c) अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों कहा?

उत्तर: अजय के अन्य दोस्तों ने कहा कि नरेंद्र की आदतें अच्छी नहीं है। वह चटोर लड़का है। अजय को उसके चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि नरेंद्र बहुत ही बदनाम लड़का था।

प्रश्न 2: क्या होता

(a) अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे नहीं होते तो क्या होता?

उत्तर: अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे नहीं होते तो वह लॉलीपॉप के लालच में नहीं पड़ता।

(b) अगर नरेंद्र अजय की ये बात मान लेता कि इस आदमी से लॉलीपॉप लेना ठीक नहीं है तो क्या होता?

उत्तर: अगर नरेंद्र अजय की बात मान लेता और उस आदमी से लॉलीपॉप नहीं लेता तो नरेंद्र का अपहरण नहीं होता।

(c) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता, “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं” तो क्या होता?

उत्तर: अगर अजय तीसरे लड़के की बात मान लेता तो फिर वह नरेंद्र के अपहरण की बात नहीं जान पाता। फिर वह नरेंद्र को खोज नहीं पाता।

(d) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?

उत्तर: अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो नरेंद्र के अपहरण की बात लोगों को बहुत देर से पता चलती। तबतक शायद कोई बड़ा हादसा हो जाता या अपहरणकर्ता फिरौती की मोटी रकम वसूल करता।

प्रश्न 3: विश्वास और डर

“नरेंद्र जरा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।:

(a) नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा क्यों कहती है?

उत्तर: नरेंद्र की माँ अपने बेटे की बुरी आदतों से भली भाँति परिचित थीं। वह जानती थीं कि नरेंद्र हमेशा कोई न कोई गड़बड़ करता है। इसलिए वह किसी अनिष्ट की आशंका कर रहीं थीं।

(b) नरेंद्र में ऐसा कौन सा गुण होता जिससे उसकी माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र जरा शरारती है।

उत्तर: नरेंद्र पढ़ने लिखने पर अधिक ध्यान देता। वह बड़ों की बात मानता और चटोर नहीं होता।

“घबराइए नहीं, रेखा जी देखिए मेरा बेटा भी तो है लेकिन अजय पर तो मुझे पूरा विश्वास है”

(c) अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा क्यों कहती है?

उत्तर: अजय बहुत समझदार लड़का है। वह पढ़ाई पर अधिक ध्यान देता है। वह बड़ों की बात मानता है। वह फिजूलखर्ची से दूर रहता है। इसलिए अजय की माँ को अपने बेटे पर पूरा भरोसा है।