8 हिंदी दूर्वा


वह सुबह कभी तो आएगी

NCERT Solution

प्रश्न 1: पाठ से

(a) सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था?

उत्तर: सलमा भोपाल गैस रिसाव की शिकार हो गई थी। 1983 में यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें हजारों लोग पीड़ित हुए थे। सलमा की तरह बहुत लोग जटिल बीमारियों का शिकार हो गए थे। सलमा ने जब से होश संभाला था बीमारी उसके साथ चल रही थी। इसलिए सलमा का पहला कदम बीमारी में ही बढ़ा था।

(b) सलमा अपनी अम्मी से क्या चाहती थी, जिससे उसकी अम्मी उसे मार देती थी?

उत्तर: सलमा के अब्बू का निधन हो गया था। इससे उसकी अम्मी को गहरा आघात लगा था। वह हमेशा बिक्षिप्त रहती थी। जब सलमा उनको वस्तुस्थिति बताने की कोशिश करती थी तो उसकी अम्मी बिफर पड़ती थी। वो कहती थी कि वो उसे मार देंगी।

(c) सलमा ने ऐसा क्यों कहा कि मैं तो अब जीना चाहती हूँ?

उत्तर: जब बड़ी विपदा आती है तो वह इंसान को मानसिक तौर से भी तोड़ देती है। खासकर वैसी बच्ची के बारे में तो सोचकर ही देह सिहर सकता है, जिसने बीमारी की वजह से बचपन की खुशियाँ नहीं देखी हो। जब उसकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ होगा तो उसे उम्मीद की एक किरण दिखाई दी होगी, और उसमें जीने की नई ललक आ गई होगी।

प्रश्न 2: दुर्घटना

“मेरे अब्बू इस दुर्घटना के कारण खत्म हो गए, जब हम बहुत छोटे थे।“

ऊपर के वाक्य से पता चलता है कि सलमा के अब्बू किसी गैस दुर्घटना के कारण मर गए थे। दुर्घटना में कुछ लोगों को अपने शरीर के अंगों को गँवाना भी पड़ जाता है। तुम हवा, आग और पानी से होने वाली दुर्घटनाओं की एक सूची बनाओ। तुम इस सूची के आगे यह भी लिखो कि इसमें क्या-क्या नुकसान होता है।

उत्तर: आग से पूरा घर या कभी-कभी पूरा मोहल्ला जल सकता है। इससे जान माल की भारी क्षति होती है।

हवा से तूफान आता है जिससे घर उजड़ जाते हैं और पेड़ गिर जाते हैं। इससे मवेशी मर जाते हैं, फसल तबाह हो जाती है और मकान घराशायी हो जाते हैं।

पानी से बाढ़ आती है। इससे घर और खेत डूब जाते हैं। बाढ़ से भी जान माल का भारी नुकसान होता है।

प्रश्न 3: देखभाल

“हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे।“ इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि

(a) कौन किसकी देखभाल करना चाहता/चाहती है?

उत्तर: सलमा अपनी अम्मी की देखभाल करना चाहती है।

(b) वह बड़ा/बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है?

उत्तर: वह बड़ी होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है यानि उसे कुछ रोजगार मिल सकता है। इसलिए वह बड़ी होकर ही देखभाल करना चाहती है।

(c) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है?

उत्तर: छोटे बच्चे कोई ऐसा काम नहीं कर सकते जिससे ठीक ठाक आमदनी हो। इसलिए वह छोटी उमर में अपनी अम्मी की देखभाल नहीं कर सकती है।

(d) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/करेगी तो क्या हो सकता है?

उत्तर: अगर वह छोटी होने पर भी देखभाल करेगी तो उसका बचपन छिन जाएगा।

प्रश्न 4: निबंध या संस्मरण

इस पाठ में भोपाल गैस त्रासदी का वर्णन हुआ है, जिसे इस त्रासदी को सहने वाली सलमा ने ‘वह सुबह कभी तो आएगी’ शीर्षक से लिखा है। अब तुम बताओ कि

(a) तुम इसे निबंध या संस्मरण में से क्या कह सकते हो और क्यों?

उत्तर: इस कहानी में सलमा ने अपनी आपबीती सुनाई है। इसलिए इसे संस्मरण कहना उचित होगा।

(b) अगर इसे कोई कहानी कहें तो क्या होगा?

उत्तर: इसे हम कहानी भी कह सकते हैं, क्योंकि यह एक प्रकार की आत्मकथा है।

(c) मान लो कि अगर तुम इसे लिखते तो इसका क्या शीर्षक देते और क्यों?

उत्तर: इस संस्मरण में सलमा को एक उम्मीद बँधती है कि वह अब ठीक हो जायेगी और उसकी आगे की जिंदगी सही गुजरेगी। इसलिए मैं इसका शीर्षक ‘उम्मीद की किरण’ रखूँगा।