Flying Together
This is a story about a bunch of geese. They live atop a tree. Once, a creeper started growing near the base of the tree. The oldest and wise goose in the bunch said other geese to cut and destroy the creeper. The wise goose said that it was easy to destroy the creeper while it was still young. Once it will grow and become very thick, it will be difficult to destroy the creeper. After that, a hunter would easily climb the tree with the help of creeper. Then the hunter would kill all the geese.
यह कहानी बतखों के एक झुंड की है। वे सभी बतख एक विशाल पेड़ पर रहते थे। एक बार एक लता उस पेड़ की जड़ के पास उग आई। सबसे बुजुर्ग और बुद्धिमान बतख ने जब यह देखा तो बाकी बतखों से कहा कि उस लता को काटकर नष्ट कर दें। उस बुद्धिमान बतख का कहना था कि जब लता छोटी रहती है तो मुलायम और पतली होती है। उस समय उसे नष्ट करना आसान होता है। एक बार जब लता ठीक से बढ़ जाएगी तो रस्सी की तरह मोटी हो जाएगी। उसके बाद उसे नष्ट करना असंभव हो जाएगा। उसके बाद जब लता पेड़ के ऊपर पहुँच जाएगी तो कोई भी शिकारी आसानी से पेड़ पर चढ़ जाएगा। फिर वह शिकारी सभी बतखों का सफाया कर देगा।
The younger geese did not pay attention to the old goose’s suggestion. After some time, the creeper became as thick as rope. It crept all the way up to the top of the tree.
युवा बतखों ने अपने बुजुर्ग की सलाह को अनसुना कर दिया। कुछ दिनों के बाद वह लता मोटी हो गई। बढ़ते बढ़ते वह पेड़ की चोटी तक पहुँच गई।
One day, when the geese were away, a hunter came and laid a trap on top of tree. When the geese returned, all of them were trapped in the trap. Everyone was crying and feeling sorry at not following the advice of the old goose.
एक दिन जब सारे बतख कहीं गए हुए थे तो एक शिकारी आया। उस शिकारी ने पेड़ पर जाल बिछा दिया। जब बतख वापस पेड़ पर आए तो उस जाल में फँस गए। अब सभी बतख रोने लगे और बुजुर्ग बतख की सलाह न मानने पर अफसोस जताने लगे।
After that, the old goose told them to lie still as if they were dead. When the hunter came back, he thought all the geese to be dead. He picked them one by one and threw them on ground. When the last goose was thrown on the ground, all of them suddenly got up and flew away.
The hunter was dumbfounded.
फिर बुजुर्ग बतख ने सबसे कहा कि ऐसे स्थिर हो जाएँ जैसे वे मर चुके हों। जब शिकारी वापस आया तो वह उन्हें मरा हुआ समझने लगा। शिकारी ने एक एक करके बतखों को नीचे जमीन पर फेंकना शुरु किया। जैसे ही आखिरी बतख जमीन पर गिरी, सारे के सारे बतख फुर्ती से उड़कर वहाँ से रफूचक्कर हो गए।
बेचारा शिकारी हाथ मलता रह गया।