Class 5 English

Song of People

Lois Lbnski

Sing a song of people
Walking fast or slow
People in the city
Up and down they go
People on the sidewalk
People on the bus
People passing, passing
In back and front of us

इस कविता में लोगों के गीत के बारे में बताया गया है। जब लोग बाग अपने अपने काम में व्यस्त होते हैं तो उससे भी एक तरह का संगीत बनता है।

शहरों में सैंकड़ों लोग एक साथ धीरे या तेजी से चलते रहते हैं। कोई इधर जा रहा होता है तो कोई उधर। शहर में आपको हर तरफ लोग ही लोग दिखाई देंगे। कोई साइडवाक पर चल रहा होता है तो कोई बस में जा रहा होता है। कुछ लोग आपके आगे से निकल जाते हैं तो कुछ पीछे से।

People on the subway
Underneath the ground
People riding taxis
Round and round and round
People with their hats on
Going in the doors
People with umbrellas
When it rains and pours

कुछ लोग जमीन के नीचे बने सबवे से जाते रहते हैं। कुछ लोग टैक्सी से गोल गोल घूमते रहते हैं। कुछ लोग टोपी पहने किसी दरवाजे से अंदर जाते हैं। जब बारिश होती है तो कई लोग छाता लेकर चलते हैं।

People in tall buildings
And in stores below
Riding elevators
Up and down they go
People walking singly
People in a crowd
People saying nothing
People talking loud

कुछ लोग बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं। कुछ लोग उस इमारत के नीचे बनी दुकानों में दिख जाते हैं। लोग एलिवेटर से ऊपर नीचे जाते आते रहते हैं।

कुछ लोग अकेले घूमते हैं तो कुछ लोग भीड़ के साथ घूमते हैं। कई लोग चुपचाप चलते रहते हैं तो कुछ लोग जोर जोर से बातें करते हैं।

People laughing, smiling
Grumpy people too
People who just hurry
And never look at you
Sing a song of people
Who like to come and go
Sing of city people
You see but never know

कुछ लोग हँसते मुसकराते हुए दिखते हैं तो कुछ अजीब सी शक्ल बनाकर चलते हैं। ऐसे लोग जो कभी भी आपकी तरफ नहीं देखते हैं।

लोगों की इन तमाम गतिविधियों में एक संगीत होता है। उनकी गतिविधियों में एक ऊर्जा होती है जिसके संगीत का आनंद लेना चाहिए। शहर के ऐसे लोगों का संगीत जिन्हें आप आते जाते देखते रहते हैं लेकिन उनमें से किसी को भी आप जानते नहीं हैं।