Class 5 English
यह कहानी अरेबियन नाइट्स से ली गई है। एक बार कशगार शहर के एक नाई को सुलतान की हजामत के लिए बुलाया गया। नाई बहुत बातूनी था। वह काम कम करता था और बातें ज्यादा करता था। हजामत शुरु करने से पहले नाई ने गप्पें फेंकना शुरु कर दिया।
सुलतान ने उसे चुप होने को कहा और अपने काम पर ध्यान देने को कहा। ऐसा सुनकर नाई का कहना था कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का है। उसके बाकी के भाई तो उससे भी ज्यादा बातूनी थे। सुलतान की डाँट डपट के बाद नाई ने सर के बाल थोड़ा बहुत छीले और फिर बातें करना शुरु कर दिया। जब सुलतान ने फिर उसे डाँट लगाई तो नाई ने पूछा कि ऐसा कौन से जरूरी काम है जिसके सुलतान उतावला है।
बहुत जिद करने के बाद सुलतान ने बताया कि वह अपने दोस्तों को दावत देने के लिए कुछ प्लान बनाना चाहता है। यह सुनकर नाई ने कहा कि वह भी अपने दोस्तों को दावत देना चाहत है लेकिन उसके पास कोई इंतजाम नहीं है।
सुलतान जल्द से जल्द उस बातूनी नाई से पीछा छुड़ाना चाहता था। आधा मुंड़ा हुआ सिर लेकर वह कहीं नहीं जा सकता था। इसलिए आदेश दिया कि नाई के दोस्तों के लिए दावत के लिए जरूरी भोजन का इंतजाम किया जाए।
Question 1: How many brothers did the Barber have?
Answer: Six brothers
Question 2: Why was the Sultan in a hurry?
Answer: The Sultan had to go to discuss about a feast for his friends.
Question 3: Why did the Barber take so long to shave the Sultan?
Answer: The Barber talked too much and did little work. So, he took so long to shave the Sultan.
Question 4: Write True or False
Answer: (a) False, (b) True, (c) True, (d) False
Question 5: Why did the Barber want a lot of food?
Answer: The Barber wanted to throw a feast for his friends. So, he wanted a lot of food.
Copyright © excellup 2014