Teamwork
Jan Nigro
Teamwork, teamwork,
Together we can make our dream work.
Then we’ll share the joy of what we’ve done,
Teamwork, everyone.
यह कविता जान नाईग्रो ने लिखी है। टीम के साथ यानि मिलजुलकर काम करना बहुत अच्छा माना जाता है। टीमवर्क किसी ड्रीमवर्क की तरह होता है, क्योंकि टीम भावना के साथ काम करने से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। टीम की सफलता का स्वाद हर कोई चखता है।
It’s fun to shoot the baskteball through the hoop,
But if nobody passes then nobody shoots.
And the relay race just can’t go on,
If nobody wants to pass the baton.
इन पंक्तियों में दो खेलों के उदाहरणों से टीमवर्क के महत्व को बताया गया है। बास्केटबॉल के खेल में आपको हूप से बॉल को निकालमी होती है। लेकिन अगर हर कोई केवल हूप में बॉल डालने की कोशिश करता रहेगा तो खेल होगा ही नहीं। जबतक कोई दूसरा खिलाड़ी बॉल पास नहीं करेगा तब तक आगे वाले खिलाड़ी के लिए हूप में बॉल डालना असंभव होगा।
रीले रेस में कई खिलाड़ियों से एक टीम बनती है। हर खिलाड़ी एक लैप पूरा करने के बाद बैटन अगले खिलाड़ी को थमा देता है। उसके बाद का लैप अगला खिलाड़ी पूरा करता है। यदि कोई बैटन पास नहीं करेगा तो रीले रेस कभी पूरी नहीं होगी।
We’re the parts that make up the whole,
And we’ve got our eyes on a common goal.
Sometimes it can be a big plus,
When a you or a me becomes an us.
टीम का हर सदस्य एक बड़ी तस्वीर का अभिन्न हिस्सा होता है। हर सदस्य का एक ही लक्ष्य होता है। इसलिए कहा जाता है कि जब तुम और मैं मिलकर हम बन जाते हैं तो इससे बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है।