7 हिंदी दूर्वा


मैं हूँ रोबोट

राजीव गर्ग

यह एक लेख है जिसे राजीव गर्ग ने लिखा है। इस लेख में एक रोबोट की विशेषताओं को रोबोट द्वारा किये गये वार्तालाप के रूप में बताया गया है। रोबोट अपने शरीर की रचना के बारे में बताता है। उसके बाद रोबोट अपनी कार्यकुशलता के बारे में बताता है। फिर रोबोट कई ऐसे काम गिनाता है जिन्हें विषम परिस्थिति होने के कारण केवल रोबोट ही कर सकता है। आखिर में रोबोट यह बताता है कि चूँकि वह मानव मस्तिष्क की रचना है इसलिए वह सदैव मनुष्य का गुलाम ही रहेगा।

पाठ संबंधी प्रश्न

(क) तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?

उत्तर: रोबोट निर्जीव है जबकी मैं सजीव हूँ। रोबोट का शरीर धातु और प्लास्टिक से बना है जबकि मेरा शरीर हाड़-माँस का बना है। रोबोट कई ऐसे काम कर सकता है जो मनुष्य के लिए असंभव हैं। लेकिन रोबोट में भावना नहीं होती है। रोबोट में सूंघने की शक्ति भी नहीं होती है। मनुष्यों ने रोबोट को बनाया है ना कि रोबोट ने मनुष्य को।

(ख) अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?

उत्तर: रोबोट एक कम्प्यूटर के इशारे पर चलता है। रोबोट से कोई काम करवाने के लिए उसके कम्प्यूटर को निर्देश देने की जरूरत होती है। ऐसा निर्देश किसी कीबोर्ड के माध्यम से या फिर बोलकर भी दिया जा सकता है।

सही मिलान करो

कॉलम 1कॉलम 2
(a) तुम्हारे शरीर में(1) चांद पर पहुँचा है।
(b) मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से(2) शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।
(c) रोबोट का मस्तिष्क(3) लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।
(d) रोबोट का शरीर(4) विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।
(e) रोबोट(5) कम्प्यूटर है।

उत्तर: (a) 2, (b) 1, (c) 5, (d) 3, (e) 4

सोचो और जवाब दो

(क) अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?

उत्तर: अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कुछ भी नहीं कर पाता। अपनी आँखों से रोबोट को यह पता चलता है कि किधर जाना है या कौन सी चीज उठानी है। अपने हाथों से रोबोट किसी भी वस्तु पर काम कर सकता है।

(ख) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?

उत्तर: रोबोट विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है। रोबोट हिमांक से नीचे के तापमान और तपती गर्मी में काम कर सकता है। रोबोट तपती हुई भट्ठी में से गर्म लाल लोहा निकाल सकता है।

(ग) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है?

उत्तर: रोबोट गंध के आधार पर फूलों में अंतर नहीं बता सकता है। रोबोट सोच नहीं सकता है।

सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो

  1. मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि / या)
  2. वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है ................उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और / फिर)
  3. पहले खाना खा लो .............पढ़ना। (लेकिन / फिर)
  4. तुम्हें घूमना पसंद है ............खेलना (किंतु / या)
  5. मैं तैरना चाहता हूँ .................मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन / और)
  6. छाता लेकर जाओ ...........भीग जाओगे। (फिर / वरना)

उत्तर: (a) और, (b) फिर, (c) या, (d) लेकिन, (e) वरना