9 हिंदी क्षितिज


चाँद गहना से लौटती बेर

NCERT Solution

Part 2

Question 6: कविता के आधार पर ‘हरे चने’ का सौंदर्य अपने शब्दों में चित्रित कीजिए।

उत्तर: चने का पौधा ऐसा लग रहा है जैसे एक ठिगना सा आदमी अपने सर पर छोटे से गुलाबी फूल की पगड़ी बांधकर सज धजकर खड़ा है। भारत के गाँवों में आपको हर कद काठी के लोग मिल जाएँगे। उनमें से ज्यादातर लोग फिल्मों और टेलिविजन पर दिखाए गये आदर्श रूप रंग और काद काठी के धनी नहीं होते। लेकिन उनके अनगढ़ सौंदर्य में जो बात होती है उसे कोई कवि या कलाकार ही देख सकता है।

Question 7: कवि ने प्रकृति का मानवीकरण कहाँ-कहाँ किया है?

उत्तर: कवि ने प्रकृति का मानवीकरण कई जगह किया है। जब कवि खेतों में लगे पौधों का वर्णन करता है तो वह उनकी तुलना किसी न किसी मनुष्य से करता है। चने के पौधे में कवि को गुलाबी पगड़ी पहने ठिगना आदमी दिखता है। अलसी के पौधे में कवि को कोई हठीली युवती दिखती है। सरसों के पौधे में कवि को सजी धजी दुल्हन दिखाई देती है।

Question 8: कविता में से उन पंक्तियों को ढ़ूँढ़िए जिनमें निम्नलिखित भाव व्यंजित हो रहा है: और चारों तरफ सूखी और उजाड़ जमीन है लेकिन वहाँ भी तोते का मधुर स्वर मन को स्पंदित कर रहा है।

उत्तर: बाँझ भूमि पर
इधर उधर रीवां के पेड़
कांटेदार कुरूप खड़े हैं।
सुन पड़ता है मीठा मीठा रस टपकाता
सुग्गे का स्वर
टें टें टें टें।

Question 9: ‘और सरसों की न पूछो’: इस उक्ति में बात को कहने का एक खास अंदाज है। हम इस प्रकार की शैली का प्रयोग कब और क्यों करते हैं?

उत्तर: इस प्रकार की शैली का प्रयोग हम तब करते हैं जब हम किसी की विशेषता को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं। ऐसा हम इसलिए करते हैं ताकि सुनने वाले को उसमें अधिक रुचि आये।

Question 10: काले माथे और सफेद पंखों वाली चिड़िया आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है?

उत्तर: चतुर, सजग और साहसी